
डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती के अवसर पर शहर में स्वच्छता अभियान चलाने की मांग
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 08, 2024
- 289 views
भिवंडी।। शहर में भारत रत्न डॉ.स्व.बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती समारोह प्रत्येक वर्ष बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। पूर्व की भांति इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास के जयंती समारोह का आयोजन किया जायेगा। जिसे देखते हुए बहुजन विद्यार्थी संगठन के ठाणे जिला अध्यक्ष एडवोकेट नितिन तांबे ने भिवंडी पालिका आयुक्त अजय वैद्य को लिखित ज्ञापन देकर मांग किया है कि पालिका प्रशासन जयंती समारोह के पहले सड़कों के किनारे साफ सफाई करवाने, कीटाणुनाशक दवाईयों का छिड़काव करने, जुलूस मार्ग के गड्ढों की मरम्मत और सौंदर्यीकरण करने किया जाना चाहिए।
भारत रत्न डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर जयंती समारोह हर साल शहर में बड़े उत्साह और खुशी के साथ मनाया जाता है। इस वर्ष 12 से 14 अप्रैल तक यह जयंती मनाई जाएगी। शहर के विभिन्न सार्वजनिक उत्सव मंडलों द्वारा फुले नगर,कोंबडपाडा, संगमपाड़ा, पद्मानगर, राहुल नगर, कामतघर अंजूर फाटा, नारपोली साठे नगर, खूनी गांव, आंबेडकर नगर में बाबासाहेब के जीवन पर आधारित पंडालो में दृश्य बनाए जाएंगे। साथ - साथ 14 अप्रैल को डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर के जीवन पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होगा। वही पर 14 अप्रेल को बाबा साहेब की प्रतिमा को गाजे बाजे के साथ जुलुस धामणकर नाका, गौरीपाड़ा से प्रभुअली मंडई, नवीचाल,तीनबत्ती चौक, कोटोरगेट होते भिवंडी मनपा मुख्यालय स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा के पास समापन किया जायेगा जिसे देखते हुए खराब सड़कों की मरम्मत, गड्ढों को भरने और मार्ग के स्ट्रीट लाइटें सुचारू रखने की मांग बहुजन विद्यार्थी संगठन के ठाणे जिला अध्यक्ष एडवोकेट नितिन तांबे ने पालिका आयुक्त को ज्ञापन देकर किया है।
रिपोर्टर