चैत नवरात्री में भी श्रद्धालु गंदे पानी से होकर हजरीया महादेव की पूजा करने जाने को है विवश

भगवानपुर (कैमूर)- प्रखंड के सरैया पंचायत अंतर्गत उमापुर गांव में ज्यादातर गलियों में पानी फैला हुआ है लेकिन खासकर  दो वार्ड से एक वार्ड में जुड़ने वाली गालियो में गंदा पानी फैला हुआ है और इस नवरात्रि में भी साफ  सफाई नहीं कराया गया यह लगभग 7 वर्षों से वही हाल है जो आज तक कोई बदलाव नहीं आया इस पंचायत के मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष उमेश दुबे बने हुए हैं।  वही सूत्रों के द्वारा जानकारी मिला की इस पवित्र नवरात्रि में भी मुखिया के द्वारा या प्रखंड भगवानपुर के द्वारा कोई किसी प्रकार की सफाई नहीं कराया गया जहां ग्रामीणों में काफी आक्रोश है लोगों के द्वारा बताया गया कि इस गलियों से गुजरने वाले आम लोग की गाड़ियां छोटे-छोटे गाड़ी ई रिक्शा मोटरसाइकिल आए दिन रोज पलटते रहते हैं लेकिन इसके बाद भी किसी का कोई ध्यान नहीं है। जहा लोग मजबूर होकर रोज उसी बेड़ा नर्क हेलकर भगवान शिव के पूजा एवं माता मुंडेश्वरी के दर्शन के लिए लोग जाते रहते हैं एक तरफ सरकार स्वच्छता को लेकर दावा करती हैं लेकिन प्रखंड में बैठे कर्मचारी और पंचायत के प्रतिनिधि इस पर पानी फेर रहे हैं। जहा आम गरीब जनता परेशान है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट