कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग के प्रवक्ता व प्रचारक इकबाल सिद्दीकी का भव्य स्वागत - परवेज खान (पी.के)

भिवंडी से महेद्र कुमार रिपोर्ट 

सवाददाता।भिवंडी । महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रवक्ता व प्रचारक पद पर नवनियुक्त इकबाल सिद्दीकी का भव्य स्वागत का कार्यक्रम महाराष्ट्र प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग उपाध्यक्ष परवेज खान (पी के) के जनसंपर्क कार्यालय पर किया गया ।इस अवसर पर भिवंडी शहर अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष तुफैल फारुकी ,भिवंडी शहर महिला अध्यक्ष रेहाना अंसारी ,अहमद सिद्दीकी,उजैफ अंसारी, जाबेद खान, असद खान,दिलसाद अंसारी, शफीक अंसारी, कफील मास्टर, हफीजूरहमान,नोमान भाई,जाबिर अंसारी, अंसार मोमिन आदि पदाधिकारी क भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर परवेज (पी के) खान ने कहा कि इकबाल सिद्दीकी के ऊपर विश्वास ही नहीं यकीन है कि इस पद पर रहकर पुरे महाराष्ट्र ही नहीं भारत वर्ष में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के साथ ही अल्पसंख्यक समाज की हर समस्याएं के निराकरण के लिए कार्य करेंगे । इसके साथ ही इन्हें मुबारक बाद देता हूं।

वही पर भिवंडी शहर जिला अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष तुफैल फारुकी ने नव नियुक्त प्रवक्ता इकबाल सिद्दीकी को‌ मुबारक बाद देते हुए कहा कि हमारे अध्यक्ष नादीम जावेद  साहेब को शुक्रिया अदा करता हूं कि नव युवा व कर्तव्य निष्ठ कार्यकर्ता , हमारे पार्टी व हमारे शहर से इकबाल सिद्दीकी को इस पद के लिए चयन किया गया है इकबाल सिद्दीकी कांग्रेस पार्टी के प्रचार के‌ लिए महाराष्ट्र ही नहीं उत्तर प्रदेश ,मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में भ्रमण करते रहते है इन्हें इस पद पर नियुक्ति करने से कांग्रेस पार्टी और मजबूत होगी वही पर अल्पसंख्यक समाज के लोगों की समस्याएं हल होगी और इकबाल सिद्दीकी से उम्मीद है कि अपने पद का गरिमा रखते हुए अपने कर्तव्य का पालन करेंगे । इकबाल सिद्दीकी ने अपने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक समाज के साथ अन्य समाज के नवयुवाऔ को कांग्रेस पार्टी में जोड़ने का कार्य करूंगा जिसके कारण पार्टी का विकास हो सकें  यही हमारा मकसद है । इस पद का गरिमा को ध्यान देते हुए अल्पसंख्यक समाज के हर समस्या का‌ निराकरण करने हेतु अपने वरिष्ठ पदाधिकारियों को अवगत कराकर समस्या का निराकरण करुगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट