महिला की बेग से आभूषण व नकदी चोरी भिवंडी एसटी डिपो की घटना

भिवंडी।। भिवंडी के एसटी बस डिपो पर डहाणू जाने वाली बस पर चढ़ने के दरमियान एक महिला की बेग से आभूषण व नकदी चोरी होने की घटना घटित हुई है। जिसकी शिकायत महिला ने स्थानीय निज़ामपुरा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज कर ली है।  

पुलिस के अनुसार डोंबिवली की रहने वाली महिला सगुणा दत्तात्रय कामडी भिवंडी एसटी डिपो पर डहाणू से मुरबाड जाने वाली बस पर शाम के दरमियान चढ़ रही थी। इस दरमियान अज्ञात चोर ने उसके बैग से एक लाख 60 हजार कीमत के सोने का आभूषण व 20 हजार नकदी चोरी कर ली है। जिसकी जानकारी मिलने पर संगुणा कामडी ने निज़ामपुर पुलिस स्टेशन में चोरी की शिकायत दर्ज कराया है। 

भिवंडी एस डिपो पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर स्थानीय पुलिस द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जिसके कारण यहां पर यात्रियों से दररोज मोबाइल फोन की छिनौती, पाकेट मारी की घटनाएं घटित होती रहती है अधिकांश प्रवासी दूसरे शहरों के होने के कारण पुलिस के ताम झाम से बचने के लिए प्रवासियों द्वारा पुलिस स्टेशन में इन घटनाओं की शिकायतें तक दर्ज नहीं करायी जाती है। जिसके कारण पाकेट मार बदमाशों के हौसले बुलन्द हैं। बस ड्राइवर व कंडक्टर प्रवासियों से अपने पाकेट व समान की सुरक्षा करने के लिए अपील करते रहते है। स्थानीय निवासियों सहित प्रवासी यात्रियों पर भिवंडी के एस टी डिपों पर सुरक्षा उपलब्ध करने की ंमांग शासन व प्रशासन से की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट