पास्को एक्ट के मामले में तिन महिला आरोपी गिरफ़्तार, भेजा गया न्यायिक हिरासत

जिला संवाददाता संदीप गुप्ता की रिपोर्ट 

भभुआं (कैमूर) बुधवार 17 अप्रैल 2024 को भभुआं थाना में एक व्यक्ति के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि मेरी पुत्री सुबह नौ बजे से गुम है। तभी इनके मोहल्ले वालों के द्वारा बताया गया कि आपकी पुत्री वार्ड नं० 12 निवासी तेतरी देवी पिता स्व० हरिचरण साह एवं शकुन्तला देवी पिता सोनू साह तथा उनके किरायेदार दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगापुर गांव निवासी सुशीला देवी पिता उपेन्द्र बिन्द एवं सोनू कुमार पिता उपेन्द्र बिन्द के घर पर होने की सम्भावना है। इस संबंध में वादी के द्वारा भभुआ थाना को सूचना दिया गया कि मेरी पुत्री को उक्त तेतरी देवी के घर पर देखा गया है। भभुआ थाना के द्वारा सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु घटनास्थल पर पहुँचकर वादी की पुत्री को तेतरी देवी के घर पर सोनू एवं सुशीला के कमरे से बेहोशी के हालत में बरामद किया गया।


उक्त परिपेक्ष्य में भभुआ थाना द्वारा उक्त तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। घटना में शामिल अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट