सपा विधायक रईस शेख के इस्तीफे का नाटक पर 24 घंटे बाद लगा विराम

‌पार्टी के दलालों पर कार्रवाई की मांग

भिवंडी।। भिवंडी सपा में दलालों की सक्रियता का विरोध करते हुए भिवंडी पूर्व विधानसभा के सपा विधायक रईस शेख ने पार्टी व पद से शुक्रवार देर शाम इस्तीफा दे दिया था और दलालों को सपा से बाहर निकालने के लिए प्रदेश अध्यक्ष से मांग की थी। विधायक शेख के इस्तीफे की खबर फैलने के बाद शुक्रवार देर शाम सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व पुरूष सपाइयों ने कोणार्क आर्केड स्थित विधायक के दफ्तर पहुंचकर विधायक का समर्थन करते हुए उग्र आन्दोलन करने की चेतावनी दी थी। शुक्रवार व शनिवार चले इस ड्रामा पर आखिरकार 24 घंटे बार विराम लग गया है। शनिवार देर रात विधायक राईस शेख आपने भिवंडी निवास पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में इस्तीफा वापस लेने की घोषणा की और इसके साथ साथ उन्होंने कहा कि भिवंडी सपा में दलाल सक्रिय हो चुके है जो लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों से सौदेबाजी करना शुरू कर दिया  है। ऐसे दलालों पर कार्रवाई करने की मांग की है और पार्टी से सदैव के लिए निष्कासित करने के लिए कहा है। सुत्रों की माने भिवंडी सपा दो गटों में विभाजित है। महाराष्ट्र के मुसलमान और उत्तर प्रदेश के मुसलमान पदाधिकारियों में वर्चस्व की जंग शुरू है। इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार से सपा के एक गट ने आमपाडा स्थित एक हाॅल में मीटिंग की थी। जिसमें विधायक रईस शेख व उनका गट मौजूद नही था। जिसको लेकर भिवंडी सपाईयों में वर्चस्व को लेकर 24 घंटे तक इस्तीफा का ड्रामा चलता रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट