गोदाम व पॉवर लूम फैक्ट्री में चोरी

भिवंडी।। भिवंडी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सेंधमारी व चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है। पुलिस ऐसे चोरों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से निष्क्रिय साबित हुई है। इसी क्रम में अज्ञात चोरों ने एक गोदाम से जहां किराना माॅल चोरी कर लिया है वही पर एक पॉवर लूम फैक्ट्री का दरवाजा तोड़कर चोरों ने मशीन में इस्तेमाल होने वाली 12 इलेक्ट्रिक मोटर को चोरी कर लिया है। पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पिंपलास गांव के भूमि वर्ल्ड के ए ई /11 के गाला क्रमांक 12-13 में विराज विकेश शहा का ट्रांसपोर्ट है। इस ट्रांसपोर्ट के गोदाम में 5, 26,827 रूपये कीमत के अरहर की दाल, सिंगदाना, काबूली चना, काश्मीरी बदाम, ब्राउन शुगर, काजू, मेथी पाउडर, मूंग दाल, मसाला आदि किराना सामग्री को गोदाम के पीछे लगे शटर को तोड़कर तीन अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। गोदाम बंद होने के कारण इसकी जानकारी ट्रांसपोर्टर को जानकारी नहीं मिली थी। जब गोदाम खोला तो वह चोरी का खुलासा हुआ है। कोनगांव पुलिस ने अज्ञात तीन चोर के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसी तरह भिवंडी शहर के पन्ना कंपाउड में अज्ञात चोर ने विरल भूपेन्द्र नगरिया के पॉवर लूम के फैक्ट्री के दरवाजे की कुंडी तोड़कर प्रवेश किया और फैक्ट्री में रखा पॉवर लूम की 11 इलेक्ट्रिक मोटर व एक पानी की मोटर कुल 12 हजार रूपये कीमत के मुद्देमाल को चोरी कर लिया है। भिवंडी शहर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक भोईर कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट