अलग अलग मामलों में फरार तीन अभियुक्त गिरफ्तार

बरसठी ।। अलग अलग दो मामलों में वांछित तीन अभियुक्तों को बरसठी पुलिस ने जाल बिछाकर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर लिया है। 

जौनपुर पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ उमाशंकर सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार सिंह के नेतृत्व मे उपनिरीक्षक महंगू यादव मय हमराह हेड कॉन्स्टेबल जयचंद कुमार द्वारा वांछित अभियुक्तग अश्वनी कुमार यादव पुत्र नन्हेलाल यादव(28) तथा अरुण कुमार यादव पुत्र नन्हेलाल यादव(26) निवासीगण बारीगांव को रामा देवी उत्तर माध्यमिक विद्यालय बारीगांव के पास से मुखबिर की सूचना पर जाल बिछाकर गिरफ्तार किया गया। 

वही पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त को उपनिरीक्षक विनोद कुमार चतुर्वेदी मय हमराह कॉन्स्टेबल सुदामा चौहान व शिवमूरत चौहान द्वारा कान्हवंशीपुर निवासी किसन चन्द गौतम पुत्र महेन्द्र गौतम को बारी तिराहा के पास से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट