प्लास्टिक की पंखे बनाने वाली कंपनी में भीषण आग

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के सोनाले ग्राम पंचायत इलाके में प्लास्टिक की पंखे बनाने वाली एक कंपनी में रविवार शाम अचानक आग लगने की घटना घटित हुई है। जिसमें  कंपनी पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनाले गांव के राजलक्ष्मी हाईटेक इंडस्ट्रियल पार्क के  एक इमारत की दूसरी मंजिल पर प्लास्टिक का पंखा बनाने वाली HIcool नामक कंपनी है। देर शाम इस कंपनी में अचानक आग लग गई। कंपनी के अंदर भारी मात्रा में प्लास्टिक का सामग्री इकठ्ठा होने के कारण आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही भिवंडी और कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका की दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और तीन घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया। हालांकि आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन गनीमत रही कि आग में कोई हताहत नहीं हुआ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट