भिवंडी लोकसभा सीट के अपक्ष प्रत्याशी निलेश सांबरे की नामांकन यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

मंदिर व दरगाह पर टेका माथा

बाबा साहेब व शिवाजी महाराज के प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

भिवंडी।। 23 भिवंडी लोकसभा निर्वाचन सीट पर जिजाऊ संस्था के अध्यक्ष निलेश सांबरे ने मंदिर व दरगाह पर माथा टेकते हुए अपक्ष प्रत्याशी के रूप में आज मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। भिवंडी पालिका मुख्यालय में स्थित भारत रत्न डाॅ.बाबा साहेब आंबेडकर के पूर्ण आकृति वाले प्रतिमा को हार पहना कर नमन किया वही पर छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर स्थापित शिवाजी महाराज के आश्वरोही प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नामांकन यात्रा की शुरुआत की। इस यात्रा में ग्रामीण क्षेत्र सहित भारी संख्या में मुस्लिम मतदाताओं का जन सैलाब उमड़ा था। तपती भीषण गर्मी में निलेश सांबरे के समर्थन में शिवाजी चौक से हजारों महिलाएं व पुरूष पैदल ही भिवंडी के चुनाव निर्णय अधिकारी कार्यालय तक पहुँचे थे। 

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद अपक्ष प्रत्याशी निलेश सांबरे ने कहा कि जिजाऊ सामाजिक संस्था के माध्यम से गरीब लोगों के लिए शिक्षा व स्वास्थ्य पर विशेष कार्य किया गया है। गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा व इलाज देने के काम जिजाऊ संस्था ने किया है। इसलिए आज लोकसभा क्षेत्र की गरीब जनता आज हमारे साथ खड़ी है। आज हमने कोई ताकत नहीं दिखाई है। लेकिन जिनके पास कोई ताकत अथवा शक्ति नहीं है उन्हें ताकत दिखाने की जरूरत महसूस होती है। जिजाऊ संगठन पिछले पंद्रह वर्षों से काम कर रहा है और यही कारण है कि असंख्य नागरिक व संगठन का काम करने वाले मेरे समर्थन में यहां आऐ हुए है। बारामती या नागपुर के विकास का मतलब महाराष्ट्र का विकास नहीं है। भिवंडी के लोगों को देखने के बाद उन्हें समझ आएगा कि लोगों में कितना असंतोष है। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कि हम भिवंडी लोकसभा क्षेत्र को नागपुर और बारामती से भी अधिक सुंदर बनाएंगे। हमने जनता की सेवा की है।जिजाऊ के काम को जानने वाले सभी लोग आज हमारे साथ है।

सांबरे भारतीय कांग्रेस पार्टी  के नाम पर दाखिल किया नामांकन पत्र :::::::

 भिवंडी लोकसभा सीट पर महाविकास आघाड़ी रांकापा शरद चंद्र पवार गट के  उम्मीदवार सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा चुनाव लड़ रहे है। इसके बावजूद निलेश सांबरे ने निर्दलीय और भारतीय कांग्रेस पार्टी के नाम से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। जब इस बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लगभग मेरी उम्मीदवार कांग्रेस पार्टी ने जाहिर कर चुकी थी किन्तु किसी ने सुपारी लेकर बाल्या मामा को बलि का बकरा बनाया है जबकि भिवंडी लोकसभा क्षेत्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की कोई ताकत नहीं है। इसके बाद भी राकांपा का उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। सांबारे ने सनसनीखेज बयान देते हुए कहा कि आज भी मेरा पर्यन्त शुरू है अगर कांग्रेस पार्टी मुझे एबी फॉर्म देती है तो मै कांग्रेस का उम्मीदवार रहूंगा। निलेश सांबारे का मानना ​​है कि जिजाऊ के माध्यम से प्रदान की गई स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाओं के कारण उन्हें छह लाख से अधिक वोट मिलेगा और जिजाऊ संगठना का परचम लहराऐगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट