निजामाबाद में बीजेपी की बूथ कार्यकर्ता बैठक

आजमगढ़ ।।भारतीय जनता पार्टी लोक सभा लालगंज के विधान सभा निजामाबाद के दिव्या पैलेस में बूथ सम्मेलन आयोजित किया गया। इन दिनों भाजपा अपने लक्ष्य 400 को पार करने के लिए बूथ सम्मेलन के माध्यम से बूथ अध्यक्षों को उत्साहित कर के अधिक से अधिक वोटरों पर पकड़ बनाना चाहती। बूथ सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य अंगद कुमार सिंह उपस्थित हो कर बूथ अध्यक्षों को संबोधित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने किया।बूथ सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए अंगद सिंह ने कहा कि बूथ अध्यक्ष हमारी पार्टी का रीढ़ होता है। बूथ जितना सशक्त होगा उतना ही परिणाम ऐतिहासिक और शानदार होगा।हमारे बूथ अध्यक्ष घर घर संपर्क करने का काम करेंगे।वोटिंग के दिन हर घर से अपने पक्ष के वोटरों को निकलवाना है और उनकी पोलिंग पहले ही करा लेना है।आप अपना वोट जितना जल्दी पोल करा लेंगे उसे देख कर विपक्षी निराश हो जायेंगे।सभी बूथ अध्यक्षों से आग्रह है कि आप जितने भी पन्ना प्रमुख बनाए है उनको उतने वोटो की जिम्मेदारी कर उतने वोटो की पोलिंग करा सके।कार्यकर्ताओं की अपार भीड़ देख कर आज लग रहा है कि हम बहुत बड़े अन्तर से जीतने वाले हैं।हमारी पार्टी पांच साल तक चुनावी मोड़ में काम करती है हम कैडर आधारित कार्यकर्ता है मैं हुई भी एक भारतीय जनता पार्टी का अनुशासित कार्यक्रता हूॅ।

जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि जिस प्रकार हमारी चुनाव संरचना है और चुनाव संरचना के अनुसार हम अगर वोटिंग के दिन मेहनत करें तो हम अपने अधिक से अधिक  वोट डलवाने में सफल होंगे। जैसे मंडल अध्यक्ष हमारा थाना अध्यक्ष होता है उसी प्रकार बूथ अध्यक्ष हमारा हल्के का दरोगा होता है ।बूथ अध्यक्ष अपनी कड़ी मेहनत करके अपने बूथ पर भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करता है और बूथ को जीतने का काम करता है। इस अवसर पर सांसद संगीता आजाद,सांसद प्रत्याशी नीलम सोनकर,पूर्व विधायक आजाद अरिमर्द्न,लोक सभा प्रभारी घनश्याम सिंह पटेल,लोक सभा संयोजक विनोद राय, विधान सभा प्रभारी रमाकांत मिश्र,विधान सभा संयोजक संतोष गौड़,जिला मंत्री अजय यादव,पूर्व प्रयाशी मनोज यादव,जिला अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा रतन गुप्ता,मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह,आशुतोष राय, सत्य भारती,अनुपम पांडेय आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट