तलेन में मतदान को लेकर दिखा उत्साह 79.38 प्रतिशत हुआ मतदान

तलेन ।। राजगढ़ के जिले तलेन में मंगलवार को सुबह सात बजे से लोकसभा चुनाव का मतदान तीन  जगह बनायें  गये  8 मतदान केंद्रों पर प्रारंभ हुआ लोकसभा चुनाव को लेकर जह शासन प्रशासन अलर्ट दिखाई दिया ओर सभी मतद केन्द्रों पर समय से मतदान प्रारंभ हुआ। जिसमें सुबह के समय मतदाताओ में जहां उत्साह दिखाई दिया तो वहीं जेसे जेसे समय बढ़ता गया तो दोपहर मे मतदान की गति धीमी होती  गई। दोपहर बाद धीरे-धीरे मतदान की  गति  बढ़ने लगी। शाम 6 बजे तक नगर कुल 79.38 मतदान प्रतिशत रहा। तलेन में कुल मतदाता 7540 में   से 5985 लोगों ने अपने मत का उपयोग किया । जिसमें महिला 2831, और पुरुष 3154 के मत डले । वही जानकारी के अनुसार गांव बूचाखेड़ी  में चुनाव बहिष्कार के चलते मात्र 20 मत डालने की खबर है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट