कल्याण पूर्व की महिला डॉक्टर का पीछा करनेवाला गिरफ्तार

कल्याण : कल्याण में एक महिला डॉक्टर को परेशान कर उसे मिस्ड कॉल देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि इस डॉक्टर के क्लीनिक के सामने उसकी चप्पल बेचने की दुकान है ।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 'एक महिला डॉक्टर का कल्याण पूर्व में क्लिनिक है। उस क्लिनिक के ठीक सामने मंसाराम धनवरे की चप्पल की छोटी सी दुकान है । इस डॉक्टर पर मंसाराम की नजर लगातार बनी हुई थी वह डॉक्टर के पीछे-पीछे उसके घर तक जाता था, किसी बहाने से उससे बात करने की कोशिश करता था और मिस्ड कॉल देता रहता था। धनवरे के इन हरकतों से तंग आकर इस महिला डॉक्टर ने कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दिया । इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में हाजिर किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि धनवरे के खिलाफ सीआरपीसी 576 के तहत मामला दर्ज किया गया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट