सपा केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख सहित प्रधान संघ के अध्यक्ष ने सैकड़ो लोगो के साथ थामा सपा का दामन

आजमगढ़ ।। समाजवादी पार्टी केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष श्री राम यादव, पूर्व प्रमुख बिलरिया गंज चंद्रभान यादव, जिला पंचायत सदस्य अनिल जैसवार, पूर्व बीडीसी अनिल यादव, प्रधान कप्सा अर्जुन कुमार, प्रधान विजयापार जैनेंद् कुमार, बीडीसी विजयपार चंद्रभान पटेल, सभासद मदानापार भीमा यादव, सभासद पडरी परानपुर राम मिलन यादव, प्रधान फरीदपुर विजय यादव, बीडीसी श्यामलाल गौर,प्रधान पारा सुक्लेश कुमार, पूर्व प्रधान पर अनूप मौर्य, बी डी सी अंगद प्रजापति, बीडीसी पराइन पुर रामरूप सरोज, बीडीसी गौसपुर जंग बहादुर, प्रधान रसूलपुर सरवन कनौजिया समेत अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव और जिले के सपा नेताओं के समक्ष समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किये।

धर्मेंद्र यादव ने सभी का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि आप सबके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी तथा आप सबके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूँगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट