केला को लेकर दो पक्षो में मारपीट दो लोगों पर केस दर्ज

भिवंडी। शहर के कामतघर परिसर में हाथगाड़ी से एक केला अधिक लेने पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने की घटना घटित हुई है। इस घटना में जहां दो लोग जख्मी है। वही पर नारपोली पुलिस ने केला बिक्री कर रहे दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मंडप डेकोरेटर्स का काम करने वाले तुषार राजेन्द्र पातेकर ने हनुमान मंदिर के पास हाथ गाड़ी से आधा दर्जन केला खरीदा था। पातेकर के साथ उसके साथी साईनाथ जाधव से हाथ गाड़ी से एक केला ज्यादा ले लिया। एक केले के पैसे को लेकर केला बिक्री कर रहे राम नारायण गुप्ता ने गाली गलौज करने लगे। इस दरम्यान राम नारायण गुप्ता का लड़का संजय गुप्ता यहां आया और हाथ गा़डी के नीचे रखे लोहे की राॅड निकाल पर दोनों पर हमला कर दिया। जिसमें तुषार राजेन्द्र पातेकर व साईनाथ जाधव गम्भीर रूप से जख्मी हुए है। नारपोली पुलिस ने पातेकर की शिकायत पर राम नारायण गुप्ता व संजय गुप्ता के खिलाफ आईपीसी की धारा 307,323, 504,506,34 के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक विजय कोली कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट