
दो सड़क हादसे में एक की मौंत, कार को भी नुकसान
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 19, 2024
- 184 views
भिवंडी। शहर के दो विभिन्न क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है वही पर कार भी क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है। स्थानीय पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर लिया है। किन्तु अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक दरगाह रोड़ परिसर में सड़क पार कर रहे हैदर अली अब्दुल गफ्फार अजिमुल्ला अंसारी को एक अज्ञात कार ड्राइवर ने टक्कर मार दी। यह घटना दरगाह रोड़ स्थित मतीन मोमिन के कारखाने के नजदीक,अमन शहा तकिया कब्रिस्तान के पास सुबह तीन बजे घटित हुई है। मारूती सूजूकी कार ड्राइवर ने दुर्घटना के बाद वहां से अपनी कार लेकर फरार हो गया है। इसी तरह सुनिल नारायण पाटिल ने अपनी कार लेकर जा रहे थे। रहनाल गांव मढवी चौक के पास पीछे से आ रही आयसर ट्रक ने उनकी कार को जोर दार टक्कर मार दी। जिसके कारण कार क्षतिगस्त हो गई है। पुलिस ने इस मामले में इंद्रराज बृजलाल यादव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। किन्तु अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
रिपोर्टर