नाकाबंदी में गौवंश मांस के दो तस्कर गिरफ्तार

भिवंडी। भिवंडी के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर गौवंश जाति के जानवरों का कत्ल कर शहर व आसपास के शहरों में बड़े पैमाने पर बिक्री किया जाता है। स्थानीय पुलिस ने नासिक हाइवे व वाडा रोड़ पर पिछले महीने में कई तस्करों को मांस की तस्करी करते हुए हिरासत में लिया है। इनके टेंपों में भारी मात्रा में गौवंश जाति के जानवरों का मांस बरामद किया गया है। नारपोली पुलिस ने नाकाबंदी के दरम्यान गौवंश जाति के जानवर की हत्या कर मांस ले जा रहे नीले रंग के टेंपों को ओवली गांव के नजदीक तस्करो के साथ हिरासत में लिया है। इनके टेंपों से 2000 किलों गौवंश मांस बरामद हुआ है। 

चुनाव की पृष्ठभूमि को देखते हुए पुलिस ने जगह जगह नाकाबंदी पर वाहनों की जांच पड़ताल कर रही है। इसी क्रम में नारपोली पुलिस ने नासिक मुंबई महामार्ग के ओवली गांव के नजदीक एक संदिग्ध नीले रंग के टेंपों क्रमांक एम.एच.04 एल.ई.9324 को रोक कर तलाशी ली। इस टेंपों से 2 हजार किलों मांस बरामद हुए। नारपोली पुलिस ने पुलिस हवलदार मिलींद हरि पवार की शिकायत पर गोंवडी निवासी एहसान लोधी कुरेशी (28) और शेरू के खिलाफ केस दर्ज करते हुए एहसान लोधी कुरेशी को हिरासत में लिया है। पुलिस ने गौवंश जाती के मांस व टाटा कंपनी का टेंपों कुल 3,10,000 रूपये के मुद्देमाल जब्त किया है। जिसके आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक संतोष शिंदे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट