
ऑटो रिक्शा की पार्किंग को लेकर ड्राइवर के ऊपर जानलेवा हमला
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 21, 2024
- 166 views
भिवंडी। भिवंडी के कोनगांव परिसर के एक रहीवासी इमारत में ऑटो रिक्शा की पार्किंग लेकर तीन लोगों ने मिलकर लकड़ी के डंडे व लोहे की राड से हत्या करने के इरादे से जानलेवा हमला करने की घटना घटित हुई है। कोनगांव पुलिस ने जख्मी ड्राइवर की शिकायत पर इसी रहिवासी इमारत में रहने वाले अजीम मुजावर, शाहरुख मुजावर और समद मुजावर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। किन्तु अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुलिस के मुताबिक यासीन शरफूद्दीन मुजावर पेशे से ऑटो रिक्शा ड्राइवर है। वह कोनगांव के शाहमुल हुसैन मंजील बिल्डिंग जामा मस्जिद कोनतरी ए विंग के तीसरे मंजिल पर रहते है। कल शाम साढ़े पांच बजे के दरम्यान वह इमारत के नीचे अपनी ऑटो रिक्शा पार्क कर रहे थे। इस समय पार्किंग को लेकर झगड़ा हुआ। जिसके वजह से अजीम मुजावर, शाहरुख मुजावर और समद मुजावर तीनों मिलकर लोहे की राड़ व लकड़ी के डंडे से यासीन मुजावर के ऊपर जानलेवा हमला किया जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हुए है। कोनगांव पुलिस ने इस मामले में शिकायत के बाद केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक डोंगरे कर रहे है।
रिपोर्टर