
कचरा उठाने वाले पूर्व ठेकेदार R&B कंपनी पर दर्ज होगा FIR
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 28, 2024
- 430 views
पालिका के आरोग्य व स्वच्छता विभाग ने ठेकेदार को जारी किया 24 घंटे का अल्टीमेटम
भिवंडी। भिवंडी पालिका परिक्षेत्र अंर्तगत कचरा ढुलाई करने वाले पूर्व ठेकेदार R&B कंपनी के प्रकल्प व्यवस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी को 24 घंटे की नोटिस जारी कर पालिका के स्वामित्व वाले 10 करोड़ की गाडियां हस्तांतरित करने के लिए आदेश जारी किया है। इसके साथ चेतावनी दी है की शासकीय संपत्ति अवैध रूप से अपने कब्जे में रखने से संस्था के खिलाफ फौजदारी के तहत केस दर्ज किया जायेगा।
भिवंडी पालिका प्रशासन ने 10 करोड़ रूपये कीमत की 50 घंटा गाडियां व 23 बड़े कचरा संकलन RC बडे वाहन खरीदे थे। वर्ष 2022 में कचरा ढुलाई का ठेका लेने वाली आर एंड बी इन्फ्रा कंपनी को एक रूपये प्रतिमाह भाड़े पर दे दिया गया था। किन्तु ठेकेदार की कार्यप्रणाली सही ना होने के कारण आयुक्त अजय वैध ने कंपनी को नोटिस भेजकर 15 मार्च 2024 को ठेका रद्द कर दिया है और निजी वाहन लगाकर स्वयं कचरा संकलन कर डंपिंग ग्राउंड तक पहुँचाया जा रहा है लेकिन लगभग तीन महीने बीत जाने के बाद ठेकेदार ने पालिका के स्वामित्व वाली गाडियां वापस नहीं दी और लावारिस हालत में सड़कों के किनारे पड़ी है। कुछ गाडियों के नंबर प्लेट बदली कर कल्याण डोबिवली महानगर पालिका में चलाया जा रहा है। गाडियों के इंचन व टायर बिक्री कर दिये गये है।
भिवंडी शहर महानगर पालिका के सहायक आयुक्त आरोग्य फैसल तातली ने आर एंड बी इन्फ्रा प्रोजेक्ट प्रा.लि.कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व प्रकल्प अधिकारी को पालिका के सभी वाहने हस्तांतरित करने के लिए 24 घंटे की नोटिस जारी किया है।
----------------------------------------------------
भिवंडी शहर महानगर पालिका के प्रशासक एवं आयुक्त अजय वैध ने बताया की आर एंड बी इन्फ्रा प्रोजेक्ट प्रा.लि.कंपनी को 24 घंटे की नोटिस जारी किया गया है नोटिस के बावजूद ठेकेदार वाहन वापस नही किये तो FIR दर्ज कराया जायेगा।
-----+++--------------------------------
पालिका आयुक्त अजय वैध का फोटो व RC गाडी का फोटो
रिपोर्टर