
अपना पूर्वांचल महासंघ जब पहुची भदोही.....
- Rohit R. Shukla, Journalist
- May 29, 2024
- 543 views
अपना पूर्वांचल महासंघ ने भदोही में संगठन से जुड़े मुद्दों पर की चर्चा
भदोही । पूर्वांचल के विकास व उत्थान के लिए अग्रसर अपना पूर्वांचल महासंघ जहाँ अपना तेजी से विस्तार कर रहा है, वही संगठन की मजबूती को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. दुबे भी लगातार प्रयासरत है । इसी क्रम में उन्होंने अपनी एक टीम के साथ भदोही का दौरा कर उसके विकास को लेकर संस्था के संरक्षक सूर्यमणि तिवारी से वार्तालाप किया ।
पूर्वांचल वासियों के उत्थान व विकास को लेकर एड. अशोक दुबे ने अपना पूर्वांचल महासंघ की नींव रखी, जिसके अंतर्गत पूर्वांचल राज्य के गठन और यहां की मूलभूत समस्याओं के निराकरण की दिशा में लगातार आवाज उठायी जा रही हैं । मंगलवार को अपना पूर्वांचल महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट अशोक दुबे के नेतृत्व में राष्ट्रीय संयोजक डॉ. अंबरीश दुबे, राष्ट्रीय महासचिव फूलचंद दीक्षित तथा राष्ट्रीय प्रवक्ता शिवपूजन पांडे ने भदोही में संस्था के प्रमुख संरक्षक तथा देश के प्रमुख कालीन निर्यातक सूर्या कार्पेट्स के मालिक सूर्यमणि तिवारी के साथ बैठक किया । इस बैठक में पूर्वांचल के युवाओ को स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया कराने की दिशा में चर्चा की गई, साथ ही पूर्वांचल का विकास और किस तरह किया जाए इस पर भी विचार विमर्श किया गया ।
वही अपना पूर्वांचल का विस्तार किये जाने को लेकर भी चर्चा किया गया तथा भदोही में संगठन से जुड़े अमित शुक्ला व पंकज शुक्ला के आवास पर भी बैठक कर संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा की गई । संस्था के प्रमुख संरक्षक सूर्यमणि तिवारी ने अपनी मंशा जताते हुए कहा कि वे संस्था के विस्तार व पूर्वांचल के लिए हर संभव सहयोग व मार्गदर्शन देंगे । राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. अशोक दुबे ने कहा कि पूर्वांचल के लोगो का विकास व उत्थान के लिए जो भी करना होगा वह करेंगे । संरक्षक तिवारी के मार्गदर्शन में संस्था भदोही में और अधिक विस्तारित होगी और रोजगार के नए आयाम भी पूर्वांचल वासियों को मिलेंगे ऐसा विश्वास है ।
रिपोर्टर