पौने दो लाख के कप सिरप के साथ युवक गिरफ्तार

भिवंडी। शहर के स्लम क्षेत्रों के युवाओ द्वारा नशे के रूप में बड़ी मात्रा में कप सिरप का उपयोग किया जाता है। स्थानीय पुलिस अवैध तरीके के कप सिरप बिक्री करने वालों के खिलाफ कई बार कार्रवाई की है इसमें भारी मात्रा में कप सिरप भी बरामद किया है। इसी क्रम में शांतिनगर पुलिस ने बाबला कंपाउंड के समीर होटल के पास जाल बिछाकर कप सिरप बिक्री के लिए ले जा रहे बाला कंपाउंड के रहने वाले फैसल निसार अंसारी (24) नामक युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इसके पास से दो बाॅक्सों में 100 मिली के कुल 300 वाॅटल कप सिरप बरामद किये है जो विभिन्न कंपनियों की खांसी में इस्तेमाल होने वाले सिरप थे। पकड़े गये कप सिरप की बाज़ार कीमत 55 हजार रूपये बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में सुजुकी मोटरसाइकिल सहित कप सिरप कुल 1,82,500 रूपये के मुद्देमाल को बरामद किया है। कार्रवाई के दरम्यान मोटरसाइकिल पर बैठा अरसलान अंसारी नामक युवक फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। शांतिनगर पुलिस ने इस मामले में पुलिस हवलदार रिजवान अजगर सैय्यद की शिकायत पर दोनों युवको के खिलाफ आईपीसी की धारा 328,273,276,34 सहित एनडीपीएस कलम 8(सी),22( ऐ) के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक घोलप कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट