अनाधिकृत नल कनेक्शनों को अधिकृत करें अन्यथा होगी कार्रवाई -- आयुक्त अजय वैद्य
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 29, 2024
- 442 views
◾अनाधिकृत नल कनेक्शनों पर पालिका के जलापूर्ति विभाग की कार्रवाई
भिवंडी। भिवंडी पालिका परिक्षेत्र अंर्तगत डाइंग साइजिग कंपनी मालिकों द्वारा पालिका के मुख्य जलवाहिनी में अवैध कनेक्शन कर पानी चोरी करने की शिकायतें पालिका आयुक्त अजय वैध को प्राप्त हो रही थी। इन शिकायतों का संज्ञान लेकर उन्होंने जलापूर्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता संदीप पटनावर को मुख्य जलवाहिनी का निरीक्षण करने तथा पानी चोरी कर रहे ऐसी कंपनी मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिये है तदुपरांत पालिका के जलापूर्ति विभाग की टीम ने नारपोली नाले की नीचे पालिका के मुख्य जलवाहिनी में अवैध रूप से नल कनेक्शन धारकों के खिलाफ धड़क कार्रवाई की है। जिसमें लगभग 30 से 35 नल कनेक्शन खंडित किये गये है।
मौके पर मौजूद पालिका अधिकारी शेखर चौधरी ने बताया कि आयुक्त के आदेशानुसार एक स्वतंत्र टीम तैयार किया गया है जो डाइंग,साइजिग, होटल, मोती कारखाने सहित व्यवसायिक उपयोग के बड़े व्यास के अनाधिकृत नल कनेक्शनों पर कार्रवाई करेंगी। इसी टीम ने मंगलवार को जल आपूर्ति विभाग के पर्यवेक्षण अधिकारी सायरा बानो अंसारी, कनिष्ठ अभियंता सरफराज अंसारी, टीम प्रमुख विराज भोईर, नफीस मोमिन आदि ने नारपोली,मयूर ऑटो के पास नाले के मध्य जाने वाली मुख्य जलवाहिनी का निरीक्षण किया और इस जलवाहिनी से 2 इंच व 3 इंच व्यास वाले अवैध कनेक्शन को खंडित कर दिया गया है। पालिका आयुक्त अजय वैध ने बताया की इसी तरह आगे भी अनधिकृत नल कनेक्शनों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई से बचने के लिए उद्योग व्यावसायिक मालिकों को अपने अपने नल कनेक्शन को अधिकृत करवाने के लिए आह्वान किया है।
रिपोर्टर