गमबूट व हैंड ग्लास के बिना जान जोखिम में डालकर कर्मचारी कर रहे नालों की सफाई

भिवंडी। भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में नाली सफाई का मुद्दा हर साल चर्चा में रहता है। इस वर्ष भी जब मानसून में कुछ ही दिन शेष बचे है। इसके बावजूद भी नाले सफाई का काम धीमी गति से चल रहा है। प्रशासन ने 44,565 मीटर नाले सफाई के लिए 2 करोड़ 22 लाख 36 हजार 496 रूपये में ठेका दिया है लेकिन ताजुब की बात यह है कि नाला सफाई में कार्यरत मजदूर अपने स्वास्थ्य की परवाह किये बगैर गमबूट, हैंड ग्लास के बिना ही सफाई के कार्य में जुटे हुए है। ठेकेदार के वर्क आर्डर के नियम शर्ती के अनुसार नालियों में उतरने वाले प्रत्येक मजदूर को गमबुट व हैंड ग्लास सहित अन्य जीवन रक्षक कीट उपलब्ध कराना अनिवार्य है लेकिन ठेकेदार द्वारा नियम शर्ती का उल्लंघन किया जा रहा है। पालिका का आरोग्य व स्वच्छता महकमा इस मामले में चुपी साधकर कर रखा है। मजदूर भी बिना स्वास्थ्य के परवाह किये ही सीवर में उतर रहे है। ऐसे ठेकेदार पर शहर के दक्ष नागरिकों ने कार्रवाई करने की मांग पालिका आयुक्त से की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट