अवैध इमारत के मालिक पर MRTP के तहत केस दर्ज

भिवंडी। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका परिसीमा अंर्तगत निरंतर अवैध इमारतों का निर्माण कार्य शुरू है। जिन पर प्रशासन रोक लगाने में असमर्थ साबित हुई है। इसी क्रम में प्रभाग समिति क्रमांक पांच के चौथे निजामपुरा इलाके के पुराना मकान नंबर 30/1,30/2 तोड़कर अवैध इमारत बनाऐ जाने की शिकायत सहायक आयुक्त बालाराम जाधव को प्राप्त हुई थी जिसे संज्ञान में लेते हुए बीट निरीक्षक सूरज गायकवाड़ को भेज कर उक्त स्थल का निरीक्षण कराया और निर्माणाधीन इमारत के मालिक सईदीउद्दीन मोहम्मद मुस्तफा अंसारी को इमारत निर्माण संबंधी कागज़ पत्र कार्यालय में जमा करने के लिए नोटिस जारी किया था लेकिन इमारत बना रहे अंसारी ने कार्यालय में इमारत निर्माण संबंधी किसी प्रकार के कागज़ पत्र जमा नहीं किये। तदुपरांत सहायक आयुक्त जाधव ने उक्त तल अधिक चार मंजिला इमारत को अवैध घोषित कर दिया है इसके साथ निर्माणाधीन इमारत के मालिक सईदीउद्दीन मोहम्मद मुस्तफा अंसारी के खिलाफ निजामपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस ने सईदीउद्दीन मोहम्मद मुस्तफा अंसारी के खिलाफ एम आरटीपी के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसके कारण अवैध निर्माण करने वाले बिल्डरों में हड़कंप मचा गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट