अवैध होंडिंग व फ्रेम पर पालिका की कार्रवाई
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 30, 2024
- 318 views
भिवंडी। भिवंडी शहर महानगर पालिका परिसीमा अंर्तगत विभिन्न जगहों अवैध रूप से होंडिंग लगाने के लिए लोहे के फ्रेम लगाऐ गये। जिसके गिरने से कभी भी हादसा हो सकते है। मुंबई हादसे के बाद पालिका आयुक्त अजय वैध ने ऐसे तमाम जगहों का निरीक्षण कर अवैध रूप से लगाऐ गये फ्रेम निकालने के लिए सभी प्रभाग अधिकारियों को आदेश दिये है तदुपरांत विविध इलाकों से होंडिंग फ्रेम निकालने का काम शुरू किया गया है। इसी क्रम में प्रभाग समिति क्रमांक पांच के सहायक आयुक्त बालाराम जाधव को कासार अली ,सुभाष गार्डेन के पास मालमत्ता क्रमांक 204 पर अवैध होंडिंग फ्रेम लगाने की शिकायत प्राप्त हुई थी जिसे संज्ञान में लेते हुए उन्होंने अतिक्रमण टीम के साथ उक्त स्थल का निरीक्षण किया और इमारत की दीवार पर अनुमति बिना लगाई गई लोहे के होंडिंग फ्रेम निकालने के कार्य शुरू कराया है। प्रभाग अधिकार बालाराम जाधव ने बताया की यह होंडिंग फ्रेम सिंदूरी ज्वैलर्स की तरफ से लगाया गया। दीवार पर लोहे का होंडिंग फ्रेम लगाने के लिए दुकानदार ने प्रशासन से किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली थी आज यह फ्रेम को पूरी तरह से निकाल दिया गया है और जल्द ही दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जायेगा।
रिपोर्टर