मोबाइल छिनौती के साथ दो वाहन चोरी व एक चोरी का केस दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 30, 2024
- 319 views
भिवंडी। शहर व आसपास ग्रामीण परिसर में छिनौती, चोरी, सेंधमारी व वाहन चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है। जिसके फलस्वरूप नागरिकों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है वही पर अपनी संपत्ति व वाहन की सुरक्षा को लेकर चिंता सताने लगी है। इसी क्रम में अज्ञात चोरों ने देर रात जहां एक व्यक्ति से जबरन मोबाइल फोन छिन लिया है। वही पर एक मोटरसाइकिल व मारूती गाड़ी चोरी होने की घटना घटित हुई है। इसके आलावा अज्ञात चोर ने एक एक्टिवा की डिग्री से हजारों रूपये चोरी करने की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने उक्त सभी मामले में शिकायत के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक देर रात परोल रोड़ खोणी गांव तालाब के पास से जा रहे अमीर अहमद मौजूद अहमद शेख को जबरन रोक कर मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों ने नकदी व मोबाइल फोन कुल 12 हजार रूपये कीमत के मुद्देमाल छीन लिया। निजामपुरा पुलिस ने इस मामले में दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ चोरी व लूट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। इसी तरह नारपोली पुलिस स्टेशन सीमा अंर्तगत अंजूर फाटा,रहनाल के रहने वाले अशोक कुमार शिमला प्रासाद विश्वकर्मा ने अपनी मोटरसाइकिल को ओम साई गैरेज के सामने पार्क किया था। इस फैशन मोटरसाइकिल को अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। कोपर काल्हेर के रहने वाले निलेश करसन पाटिल ने अपनी तीन लाख कीमत वाली मारूती सुजुकी कार घर के नीचे पार्क किया था। चोरी हो गई है। मालाड पूर्व के रहने वाले फिरोज रज्जाक भाई कनाड अपनी एक्टिवा की डिग्री में 40 रूपये रखकर हनुमान टेकडी परिसर स्थित एक गल्ली में गये हुए थे। अज्ञात चोर ने इसका फायदा उठाते हुए एक्टिवा की डिग्री से 40 हजार रुपये चोरी कर लिया है। शहर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर