
पालिका की चेंबर चोरी के मामले में केस दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 31, 2024
- 295 views
भिवंड। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका परिक्षेत्र के कासिम पुरा कबिस्तान नागांव परिसर से पालिका की चेंबर में लगे लोहे का जाली चोरी कर बिक्री करते हुए आरफात अनवर अली शेख नामक युवक को कल दिन में 12 बजे के आसपास आरोग्य विभाग प्रमुख फैसल तातली व आरोग्य अधिकारी जे.एम.सोनवणे ने पकड़ा था। शांतिनगर पुलिस ने इस मामले में पालिका बांधकाम अभियंता वसीम अहमद शेख की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक पालिका के बांधकाम अभियंता वसीम अहमद शेख ने शिकायत दर्ज कराया है कि 30 मई दोपहर 12 बजे के आसपास आरफात शेख और उसका एक साथी मिलकर कासिमपुरा कबिस्तान के पास गटर से लोहे का चेंबर चोरी किया और एक भंगार दुकानदार पर बिक्री करते हुए आरोग्य विभाग प्रमुख फैसल तातली व आरोग्य अधिकारी जे.एम.सोनवणे ने पकड़ा था। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रभाग समिति क्रमांक एक के सहायक आयुक्त मकसूम शेख भी घटना सगथल पर पहुँचे थे। चेंबर चोरी की शिकायतें पालिका आयुक्त को मिल रही थी। जिसके कारण इन चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए संबंधित विभाग को आयुक्त ने निर्देश जारी किया था। बांधकाम अभियंता वसीम शेख ने 6000 हजार कीमत लोहे की जाली चोरी की शिकायत शांतिनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है। पुलिस ने आरफात अनवर अली शेख व एक अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 379,34 के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच शांतिनगर पुलिस स्टेशन के पुलिस उप निरीक्षक सचिन कुचेकर कर रहे है।
रिपोर्टर