8 लाख कीमत के 160 ब्रास रेती जब्त दो लोगों पर केस दर्ज

भिवंडी। भिवंडी के खाड़ी से अवैध रूप से रेती खनन कर बड़े पैमाने पर बिक्री की जाती रही है। तहसीलदार, मंडल अधिकारी और तालाठी आऐ दिन खाड़ी परिक्षेत्र का दौराकर सेक्शन पंप व बाज को पकड़कर पानी में डूबाती रही है। इसके बावजूद खाड़ी से खनन का अवैध कारोबार बंद नहीं है। इसी क्रम में नारपोली पुलिस ने काल्हेर गांव के सर्वे 280, राज लक्ष्मी कॉम्प्लेक्स के पीछे से 7 लाख 90 हजार कीमत के 160 ब्रास रेती पकड़ा है। जो अवैध रूप से खाड़ी से निकालकर बिक्री के लिए इकठ्ठा किया गया था। नारपोली पुलिस ने इस मामले में पुलिस हवलदार नाना मुरलीधर रायते की शिकायत पर काल्हेर गांव के रहने वाले वैभव भोंकरे और उज्वल लवलेश पाटिल के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 सहित पर्यावरण संरक्षण अधिनियम क्र. -3, (2) के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक रणजीत वालके कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट