नाला सफाई को लेकर पालिका प्रशासन बना उदासीन

◾अधिकारी नहीं छोड़ रहे AC का प्रेम

◾नेता ले रहे हैं नाला सफाई का जायजा

भिवंडी। भिवंडी पालिका क्षेत्र अंर्तगत 44,565 हजार मीटर नाला सफाई के लिए तीन ठेकेदार को 2 करोड़ 22 लाख 496 रूपये ठेका दिया गया है। सफाई कार्य देरी से शुरू होने के कारण कई नाले व नालियां अभी तक सफाई कार्य से वंचित है जिसके कारण एक बार फिर शहर के नीचले हिस्से में पानी भरने से इनकार नही किया जा सकता है। वही पर पालिका अधिकारियों को भीषण गर्मी में एसी का प्रेम होने के कारण नाले की सफाई कार्य का निरीक्षण नहीं किया गया। जिसके कारण ठेकेदार भी आरोग्य व स्वच्छता विभाग अधिकारियों से सांठगाठ कर मनमाने तरीके से नाला सफाई कार्य का अंजाम दे रहे है। पालिका सुत्रों‌ की माने नाला सफाई का काम केवल कागज़ों पर किया जा रहा है, शहर के जनप्रतिनिधियों के दखल के बाद कुछ इलाकों से सफाई काम किया गया लेकिन कितनी सफाई हुई और कैसे हुई इसकी जानकारी लेने के लिए पालिका का कोई भी जवाबदार अधिकारी ने नाला सफाई का दौरा नहीं किया है। 

बरसात में डूबते है कई इलाके ::::

शहर के नीचले हिस्से व कामवारी नदी के किनारे बसी बस्तियां प्रत्येक साल पानी में डूब जाते है। कल्याण रोड़ सांई बाबा मंदिर के पास बने नाले की सफाई ना होने से मुख्य सड़क पर पानी भर जाता है। जिसके कारण कई घंटों से आवागमन बंद रहता है। तीन बत्ती परिसर,पद्मानगर,सोनार पाडा, मंगल भवन, कल्याण रोड़, आनंद होटल,नदीनाका, ईदगाह, आजमी नगर,काकू बाई चाल, कारीवली,मदार छिल्ला, शिवाजी चौक, सब्जी मार्केट,अजय नगर,आर्दश पार्क, म्हाडा कालोनी आदि निचले हिस्से बरसात के पानी से लबालब हो जाते है। गंदा पानी लोगों के घरों व दुकानों में घुस जाता है।जिसके कारण नागरिकों का काफी नुकसान भी होता रहा है। इन इलाको में सुरक्षा की दृष्टि से नाव चलाई जाती है। हालांकि अभी तक कितने प्रतिशत नाले की सफाई हुई। इसका लेखा जोखा पालिका के आरोग्य व स्वच्छता विभाग के पास उपलब्ध नहीं है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट