गायत्री परिवार भिवंडी की तरफ से विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर नशा मुक्ति रैली आयोजन

भिवंडी। गायत्री परिवार ट्रस्ट भिवंडी द्वारा आयोजित विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर नशा मुक्ति रैली निकाली गई। वही पर बाल संस्कार स्कूल के बच्चों ने लघु नाटिका के माध्यम से नशा से होने वाले घातक परिणामों की जन जागृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया है। यह रैली गायत्री प्रज्ञापीठ, साई नगर से ब्रम्हानंद नगर, तुलजा भवानी मन्दिर, राजीव गांधी नगर, हनुमान नगर रिक्शा स्टैण्ड, कामतघर क्षेत्र होते हुए वापस गायत्री मन्दिर पर पहुँची। इस अवसर पर नारपोली पोलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक विजय कोली ने बताया कि तंबाकू उत्पादों से होने वाले मुंह के कैंसर जैसी घातक बीमारियों को दूर करने के लिए स्कूल के बच्चों को तंबाकू उत्पादों के दुष्परिणामों के बारे अभी से जानकारी देना जरूरी है। माता पिता को बच्चों को अच्छा संस्कार देते समय इस बात का ध्यान रखें।

नशा मुक्ति अभियान चलाने वाले समाज सेवी लालजी भाई वारिया ने कहा कि इस दिन को मनाने का उद्देश्य तंबाकू के खतरे के बारे में जागरूकता फैलाना है। तंबाकू का सेवन करने से मुंह का कैंसर होने की संभावना अधिक होती है। इस अवसर पर जिला समन्वयक उपेंद्र जोशी,दिनकर सिंह,पी डी यादव,सुनिल भोंसले,सागर बासाबत्तीनी नितिन गुप्ता, शुभम पाण्डेय,गीताबेन पटेल, सुनिता नायक आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। वही पर बाल संस्कार शाला के बच्चों ने कार्यक्रम को सफल बनाया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट