मतदान संख्या 6 पर 3:30 घंटा बाधित रहा मतदान

संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट

दुर्गावती(कैमूर)-- प्रखंड के खजुरा पंचायत में बूथ संख्या 6 ग्राम जमुरनी गांव में सुबह मतदान शुरू होने के समय से लेकर 3:30 घंटा तक मतदान बाधित रहा। ग्रामीण गली और रोड के निर्माण को लेकर आक्रोशित थे और फैसला लिया था कि जब गली और रोड का निर्माण है नहीं होगा तो बार-बार हम चुनाव में मतदान क्यों करें क्या फायदा मिल रहा है। वर्तमान समय की गांव की गलियों में पानी भरे होने के कारण रास्ता बदबूदार हो गया है और गांव में आने वाली रोडो पर पूरी तरह पानी घरों से निकलने वाली नालियों का फैल गया है। ग्राम पंचायत से लेकर अन्य चुनाव में भी प्रतिनिधि अपना मत लेते रहे लेकिन गांव का संकट दूर करने में असमर्थ रहे । जिसके कारण ग्रामीणों को फैसला लेना पड़ा की गांव में रोड गली-नली नहीं तो मतदान नहीं। इसकी सूचना जैसे ही आला पदाधिकारी को मिली प्रशासन हरकत में आया और 3:30 घंटे तक मान मनवैल होती रही। अंततोगत्व 3:30 घंटे के बाद आश्वासन मिलने के बाद मतदान शुरू हुआ। मतदान केंद्र पर पहुंचे एसडीएम मोहनिया एसडीपीओ मोहनिया प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गावती प्रखंड के अंचल पदाधिकारी दुर्गावती थाना प्रभारी दुर्गावती को मतदान शुरू करने में पसीने छूट गए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट