
पहली बार मतदान में हिस्सा ले उत्साहित हुए युवक
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jun 01, 2024
- 428 views
संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट
र्गावती(कैमूर)-- बक्सर लोकसभा चुनाव के दौरान रामगढ़ विधानसभा के प्रखंड दुर्गावती में मतदान संख्या 92 पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर काफी खुश दिल दिखाई दे रहे थे युवा मतदाता। युवाओं ने बताया कि बक्सर लोकसभा में जो चुनाव हो रहा है वह देश का भविष्य तय करेगा अभी तक हम लोगों ने शिक्षा प्राप्त कर रहे है मतदान में भाग नहीं लिया था। लेकिन आज मतदान में भाग लेकर हम लोग राष्ट्र के निर्माण के एक कड़ी के रूप से जुट गए। आप सब किसकी सरकार से संतुष्ट हैं कामकाज और उनके तैवर तरीकों से तो युवा मतदाताओं ने बताया कि मोदी के कार्यकाल और उनकी सरकार से हम लोग काफी खुश है आज दुनिया में जो प्रतिष्ठा भारत को मिली है वह काबिले तारीफ है ।
रिपोर्टर