
शांति पूर्ण माहौल में मतदान संपन्न
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jun 01, 2024
- 252 views
ब्यूरो चीफ सुनील कुमार रोहतास
रोहतास--- जिले के सासाराम, काराकाट,बक्सर लोकसभा चुनाव में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने की सूचना है। जहां जिला के उतरी क्षेत्र बक्सर के दिनारा विधानसभा क्षेत्र संख्या 210 सहित काराकाट, सासाराम में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। जिसमें सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जबकि समय से हर जगह हर मतदान केन्द्रों पर वोटिंग का शुभारंभ हो चुका था। जहां पूरे सभी लोकसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत साठ प्रतिशत के आसपास मतदान नहीं हुआ है। जबकि अगले लोकसभा क्षेत्र में मत प्रतिशत भी साठ प्रतिशत नहीं हुआ था। बिहार निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार काराकाट में मतदान प्रतिशत 53.70, बक्सर में 53.40, जबकि सासाराम में 51प्रतिशत ही मतदान हुआ है। इस बार जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिला पदाधिकारी नवीन कुमार के द्वारा बड़ी काफी संख्या में बड़े पैमाने पर अपने स्तर से मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर बहुत महीनों से मेहनत किया जा रहा था। लेकिन परिणाम संतोष जनक नहीं आया है। जिले के हर बुथो में व्हील चेयर प्रभारी के रूप में आशा कार्यकर्ताओं को ओआर एस पाकिट एवं अन्य आवश्यक दवाएं के साथ मिट्टी के घड़े में घोलकर पीने के लिए रखते हुए देखा गया। जबकि सभी बुथो पर बीएमपी फोर्स, बिहार पुलिस सहित चार प्रकार के कंपनी बटालियन की नियुक्ति की गई थी। रोहतास जिला के सेमरा गांव के ग्रामीण ने सड़क को लेकर मत बहिष्कार पहले से ही करते आ रहे हैं। लेकिन चुनाव में कार्यरत मध्य विद्यालय सेमरा में बीएलओ एवं आशा के द्वारा मात्र दो मत डालने से मतदान माना गया। सभी बुथों का राजनैतिक पार्टियों एवं अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण कर शांति व्यवस्था में पुरा योगदान दिया गया।
रिपोर्टर