भिवंडी के पॉवर लूम कारखाने में तैयार हो रहा था दवाईयां व इंजेक्शन

14 लाख 64 हजार का कच्चा माल बरामद

भिवंडी। भिवंडी के खाड़ीपार स्थित घरत कंपाउंड, तलवली नाका के एक पॉवर लूम कारखाने से बड़े पैमाने पर दवाइयां व इंजेक्शन का कच्चा माल बरामद करने में एफडीए विभाग को सफलता मिली है। इस कारखाने में दवाइयां व इंजेक्शन की पैकिंग कर बाज़ार में बिक्री की जाती थी। निजामपुरा पुलिस ने अन्न व औषध प्रशासन ठाणे के औषध निरीक्षक श्रीमति राजश्री दीपक शिंदे की शिकायत पर बापगांव कल्याण के लिए सोहेल मोहतसीम बर्डी व आलम मोहम्मद बर्डी के खिलाफ  केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक ठाणे के अन्न व औषध प्रशासन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि भिवंडी के खाड़ीपार स्थित घरत कंपाउंड, तलवली नाका के पास हुसैन खान के पॉवर लूम कारखाने में अवैध रूप से दवाइयां व इंजेक्शन की पैकिंग कर बिक्री के लिए भेजा जा रहा है। इस पैकिंग के लिए दोनों आरोपियों ने किसी प्रकार की शिक्षा नहीं ली थी। जिसके कारण नागरिकों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंच सकता था।औषध निरीक्षक राजश्री दीपक शिंदे ने दल बल के साथ इस पॉवर लूम कारखाने छापामार कर 14 लाख 64 हजार 800 रूपये कीमत के दवाइयां व इंजेक्शन बनाने वाले कच्चा माल, पैकिंग माल बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपी कहां से माल लाऐ और पैकिंग कर कहां कहां बिक्री कर रहे थे।इसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक केदार कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट