विपक्षियों के पास कोई मुद्दा नहीं उन्हे मुंह छुपाना पड़ेगा, और फूल बहुमत से फिर बनेगा देश में एनडीए की सरकार


संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट

चैनपुर (कैमूर)--  हरसुब्रम मंदिर और मुंडेश्वरी में माथा टेकने के बाद  जदयू के प्रदेश महासचिव,इंजीनियर शुभ आनंद मुकेश, मुदेश्वरी मंदिर में मत्था टेक किया मां मुण्डेश्वरी के दर्शन और बोलें विपक्षियों के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है उन्हे मुंह छुपाकर भागना पड़ेगा,और फिर से एक बार फूल बहुमत से देश में बनेगा एनडीए की सरकार, क्योंकि जानता को चाहिए विकास और विकास का कार्य कर रहा है एनडीए की सरकार,

शुभ आनंद मुकेश ने कहा कि जनता के लिए विकास का काम जिस तरह से भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है उसी प्रकार केंद्र सरकार और बिहार के मुख्यमत्री नितीश कुमार ने भी बिहार के लिए विकास का काम किया है, इसलिए जनता जान चुकी है कि देश और राज्य का विकास कौन कर सकता है, इसलिए जनता भी एनडीए को फूल स्पोर्ट कर रहि है,इसलिए इस बार जनता फिर से एक बार देश में एनडीए कि सरकार बना दी है जो 7वें चरण मतदान का कल मतगणना होने के बाद साफ हो जायेगा.हालंकि अभी बताना जल्दबाजी होगा इसलिए कल स्पष्ट हो जायेगा, क्योंकि एनडीए का बिहार में 32 सीटों पर जीत बता रहा है लेकीन मैं कहता हूं की 40 सीटों पर एनडीए जीत हासिल करेगी,

अब कल के बाद विपक्षियों को मुंह छुपाना पड़ेगा, क्योंकि उनके पास और कोई मुद्दा नहीं बचा है,जानता उनको भली भांति समझ चुकी है इसलिए जनता फिर से एक बार एनडीए की सरकार को चुना है जो कल 4 जून को साफ हो जायेगा और फिर से देश में एनडीए का सरकार बनेगा, और देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी होंगे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट