सासाराम संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी मनोज कुमार हुए विजेता

सात प्रत्याशीयों को पीछे कर नोटा रहा चौथे स्थान पर

जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट 

कैमूर---34 सासाराम संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी मनोज कुमार, भाजपा पार्टी के शिवेश राम को 17800 मत से हराकर हुए विजेता। तो सात प्रत्याशियों को पीछे कर नोटा रहा चौथे स्थान पर। आपको बताते चलें कि लोकसभा चुनाव 2024 जिसका मतदान सात चरणों में हुआ। जिसके तहत 34 सासाराम संसदीय क्षेत्र का चुनाव अंतिम चरण 1 जून को संपन्न हुआ। जिसमें कुल 10 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया था। जिसका मतगणना मंगलवार जिला के मोहनियां नगर पंचायत स्थित बाजार समिति में ,जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सावन कुमार के अध्यक्षता में किया गया। अंततः इंडिया गठबंधन से कांग्रेस के प्रत्याशी मनोज राम 509977 मत प्राप्त करते हुए प्रतिद्वंदी एनडीए से भाजपा के प्रत्याशी शिवेश राम को 17800 वोट से पराजित कर विजेता घोषित हुए। दूसरे नंबर पर शिवेश राम को 492177 मत प्राप्त हुआ, वही बहुजन समाज पार्टी के संतोष राम 45488 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहें, तो सात प्रत्याशियों को पीछे धकेल कर नोटा चौथे स्थान पर 17150 मत प्राप्त किया। यानी एक मत को प्राप्त करने वालों का भी एक समुह है। यानी इनमें से कोई नहीं।

सुरक्षा की दृष्टिकोण से प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट