पत्नी के बुलावे पर ससुराल गए व्यक्ति की संदिग्ध स्थिति में मौत कुआं में मिला शव

परिजनों का आरोप मारपीट कर उतारा गया मौत के घाट 

कैमूर-- जिला के कुदरा थाना क्षेत्र के नसेज ग्रामवासी 37 वर्षीय मदन मुसहर पिता राम इकबाल सदा रोहतास जिला के बड्डी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोतहर गांव स्थित ससुराल पत्नी के बुलावे पर गया था, जिसकी संदिग्ध स्थिति में हुआ मौत कुआं में मिला शव। मृतक के पिता राम इकबाल सदा से मिली जानकारी के अनुसार 37 वर्षीय मदन का विवाह 20 वर्ष पूर्व रोहतास जिला के बड्डी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोतहर गांव निवासी जटा मुसहर के पुत्री धाना कुमारी से हुआ था, जिनके तीन पुत्र  हैं। पति-पत्नी में काफी दिनों तक ठीक-ठाक रहा पर डेढ़ दो वर्षों से किसी भी बात पर बार-बार दोनों में झगड़ा झंझट होने लगा। धाना देवी बार-बार मायके जाने लगी, जिसे मदन के द्वारा जाकर साथ लाया जाता था। विगत 5 दिन पूर्व पुनः धाना देवी मदन से लड़ाई झगड़ा कर मायके भाग गई। जो विगत सोमवार को दूरभाष के माध्यम से अपने पति मदन को भी मायके बुलाई जिसके बुलावे पर वह अपने ससुराल चला गया। रात्रि 12:00 बजे के लगभग उसके ससुराल के ग्राम वासियों के द्वारा दूरभाष के माध्यम से बताया गया कि कुआं में गिरने से उसकी मौत हो गई। मंगलवार को सुबह जब मैं वहां पहुंचा तो कुआं के पास कोई भी नहीं मिला फिर उसके ससुराल के परिजनों से मैं मिला उनके द्वारा बताया गया कि गांव के पास ही कुआं में रात्रि में गिर गया है। आसपास के लोगों की सहयोग से काफी प्रयास के बाद शव को कुएं से निकाला, देखा कि शरीर पर मारपीट के कई निशान हैं। जिससे कि यह प्रतीत होता है कि हमारे पुत्र को उसके ससुराल वालों के द्वारा मारपीट कर मौत के घाट उतारा गया है। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल स्थल पर पहुंचे थाना अध्यक्ष विश्वजीत कुमार के द्वारा शव का पंचनामा कर शव को कब्जे में लेते हुए, अन्त्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल सासाराम भेजा गया। मृतक के पिता के आरोप के संदर्भ में उनके द्वारा कहा गया, कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मृत्यु होने के स्पष्ट कारणों का पता लग पाएगा। पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है।शव मृतक के घर पहुंचते ही परिजनों में चीत्कार मच गया‌।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट