थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से शराब सहित दो चार पहिया वाहन को किया गया जप्त एक तस्कर गिरफ्तार

संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट

दुर्गावती (कैमूर)-- थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के अलग-अलग दो जगहों से शराब सहित दो चार पहिया वाहन को किया गया जप्त एक तस्कर गिरफ्तार। संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष रवि रंजन कुमार के द्वारा बताया गया, कि

पुलिस ने सर्च अभियान के तहत मरहिया मोड़ से एक स्कार्पियो वाहन गाड़ी क्रमांक बी आर 25 डी 2136 से जांच के क्रम में 35.266 लीटर शराब बरामद किया। वाहन के साथ चालक  चुन्नू कुमार ग्राम कदवन थाना नोखा जिला रोहतास को गिरफ्तार किया हैं। वही पुलिस के द्वारा सेंट्रो कार गाड़ी क्रमांक डी एल 4 सी 0580 का पीछा किए जाने के बाद कार चालक ने प्रखंड मुख्यालय में अपनी वाहन खड़ा कर फरार हो गया। जहां से पुलिस ने वाहन को जप्त कर थाने लाई। गिनती के बाद सेंट्रो कार से कुल 273..48 लिटर शराब बरामद की गई। पुलिस इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट