
कैमूर की बेटी ने नीट की परीक्षा में की सफलता हासिल
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jun 06, 2024
- 273 views
कैमूर- जिला के नुआंव थाना क्षेत्र अंतर्गत बढ्ढा गांव की रहने वाली रूपाली राय ने नीट की परीक्षा में अच्छे अंक लाकर अपने साथ-साथ अपने गांव नगर का नाम भी रोशन किया है। बड़ढा की रहने वाली रूपाली राय की उम्र लगभग -19 वर्ष है, उनके पिता राकेश कुमार राय सिविल कोर्ट भभुआं में अधिवक्ता है, तो माता किरण राय गृहणी हैं।रूपाली ने दिन रात की कड़ी मेहनत के बाद इस नीट की परीक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त किए हैं।आपको बता दें कि रूपाली ने 720 में से 685 नंबर प्राप्त किए हैं, जिससे उन्होंने अपने परिवारजनों के साथ-साथ अपने समाज गांव व जिला का भी नाम रोशन किया है। इनके पिता ने खुशी जताते हुए कहा कि हमारी पुत्री वाकई हमारे लिए वरदान साबित हुई है।वही रूपाली ने इस परीक्षा में जेआरएस ट्यूटोरियल कोचिंग को सहायक बताया । उन्होंने बताया की मैने सेल्फ स्टडी के साथ ही इससे भी तैयारी की थी। जिसका परिणाम मुझे मिला। वही परिवार जन रूपाली को हार्दिक बधाइयां तथा गांव वालों ने भी आगे प्रयासरत रहने का आशीर्वाद दिया। वही रूपाली कुमारी ने बताया कि आगे एमबीबीएस की तैयारी करना है।
रिपोर्टर