भभुआ के मरिचांव में होगा रामेष्ठ महायज्ञ का आयोजन

कैमूर-----भभुआं प्रखंड के मरीचांव गांव में श्री रामेष्ठ महायज्ञ का होगा आयोजन आयोजन। महायज्ञ का आयोजन स्वामी विमल देव आश्रम जी महाराज अस्सी घाट वाराणसी के तत्वाधान में किया जाएगा। महायज्ञ का आयोजन पापत्र अरविंद स्वरूप ब्रह्मचारी तथा इसके संयोजक विंध्याचल सिंह एवं समस्त ग्रामवासी व क्षेत्रीय लोग बताए जा रहे हैं। इस महायज्ञ का आयोजन जयेष्ठ शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि से की जाएगी जो की दिन रविवार 9 जून 2024 से प्रारंभ होगी तथा 15 जून 2024 जयेष्ठ शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि शनिवार को पूर्णाहुति होगी। इस महायज्ञ में हवन के साथ-साथ हनुमान चालीसा पाठ का भी आयोजन किया जाएगा। साथ ही 16 जून 2024 दिन रविवार को विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। इस हवन की शुभारंभ कलश यात्रा से की जाएगी, जिसकी शुरुआत 9 जून 2024 समय 9:00 से है, तथा कथा का शुभारंभ दिन सोमवार 10 जून 2024 से दिन शनिवार  15 जून 2024 तक की जाएगी। कथा वाचन का समय प्रतिदिन स्वयं 4:00 बजे निर्धारित किया गया है इसके साथ ही कलाकारों द्वारा धार्मिक झांकी प्रस्तुत की जाएगी साथ ही गंगा आरती की झांकी प्रतिदिन सायं 7:00 बजे की जाएगी। इस कार्यक्रम की तैयारी काफी मनमोहक और भविष्य तरीके से की जा रही है तथा इसके लिए आसपास के सभी ग्राम वासियों को आमंत्रित भी किया जा रहा है। इसकी तैयारी काफी मनमोहक होने वाली है तथा लोगों को खूब आकर्षित करेगी इसमें झूला तथा कई तरह के नाटक के प्रदर्शन साथ ही अन्य प्रकार के तैयारियां भी की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट