
पत्रकारों द्वारा दीप प्रज्वलित कर चौथे दिन गीता प्रवचन का किया शुभारंभ
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Jun 10, 2024
- 605 views
तलेन । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय तलेन के तत्वाधान में यादव धर्मशाला मंडलोईपूरा में "सप्त दिवसीय श्रीमद भगवत गीता प्रवचन" का आयोजन चल रहा जिसमें चोथे दिन पत्रकारो द्वारा भगवान शिव की पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलित कर गीता प्रवचन का शुभारंभ किया गया। प्रवचनकर्ता ब्रह्माकुमारी सुरेखा दीदी ने गीता प्रवचन में कहां की जब चारों तरफ अधर्म छा जाता, हर एक आत्मा के अंदर कलयुग आ जाता है चारों तरफ अधर्म का बोलबाला हो जाता है। ऐसे समय पर शंकर जी द्वारा उस सृष्टि का विनाश किया जाता है । इन तीन कार्य के लिए भगवान को गॉड कहा जाता है स्थापना पालना,, ओर विनाश।प्रवचन के दौरान काफी संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे।
रिपोर्टर