डायपर कंपनी के तीन मंजिली इमारत में भीषण आग

भिवंडी। भिवंडी तालुका के सरवली एम आईडीसी परिसर स्थित डायपर बनाने वाली कंपनी में तड़के तीन बजे भीषण आग लगने की घटना घटित हुई है आग इतनी भयानक थी। आसपास क्षेत्रों में हड़कंप मच गया है। हलांकि इस अग्निकांड में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है लेकिन कंपनी में रखा कच्चा काम सहित पूरी मशीनरी जलकर राख हो चुका है। आग कैसे लगी। इसकी जानकारी अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। लगभग 8 घंटे तक ठाणे, कल्याण और भिवंडी महानगर पालिका की दमकल गाडियां आग बुझाने में प्रयत्नशील थी। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सरवली एम आईडीसी परिसर में सदाशिव हायजिन प्रा. लि.डायपर बनाने की कंपनी है। इस कंपनी में कापूस, कपड़ा,प्लास्टिक आदि कच्चा माल भारी मात्रा में इकठ्ठा कर रखा गया था। रात तीन बजे के दरमियान कंपनी के तल मंजिला में आग लग गई‌ और आग इतनी भयानक थी कि इसकी चपेट में कंपनी की पूरी तीन मंजिला इमारत को अपने चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना मिलते ही भिवंडी, कल्याण और ठाणे की दमकल गाडियां घटना स्थल पर पहुँची किन्तु पानी की समस्या होने कारण आग बुझाने में दमकल कर्मियों को दिक्कत उठानी पड़ी। गनीमत रही की कंपनी के कर्मचारियों को बाहर निकाल दिये जाने से बड़ा हादसा टल गया। आग के कारण पूरे परिसर में काला धुआं फैल गया। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के अधिकारी राजू वारलीकर ने बताया कि आग करीब तीन बजे कंपनी में लगी थी। और सुबह साढ़े आठ बजे तक आग पर काबू पा लिया गया है। कुलिंग का काम शुरू है। आग कैसे लगी इसके कारणों की जांच की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट