मढवी चौक पर ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर‌ एक की मौंत एक जख्मी

भिवंडी ।। भिवंडी तालुका के मानकोली अंजूर फाटा रोड़ के मढवी चौक पर एक ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार देने की घटना घटित हुई है। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार गुफरान तेज मोहम्मद अंसारी की जहां मृत्यु हो चुकी है वही पर नौशाद वाजीद अली अंसारी को किरकोल  चोटिल हुए है। नारपोली पुलिस ने नौशाद अंसारी के शिकायत पर ट्रक क्रमांक जी.जे. 34 टी 1289 के ड्राइवर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

 पुलिस के मुताबिक कल रात सवा आठ बजे के दरमियान नौशाद अंसारी और गुफरान अंसारी एक मोटरसाइकिल पर बैठकर जा रहे थे। मढवी चौक पर पीछे से आयी ट्रक ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दिया। इस दरम्यान मोटरसाइकिल चला रहे गुफरान ने अपना संतुलन खो दिया और बीच सड़क पर गिर पड़ा। इस दरम्यान ट्रक को पिछला पहिया उसको रौद दिया।इस घटना में गुफरान की मौत हो चुकी है। नारपोली पुलिस ने शिकायत के बाद ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक कर्णवर पाटिल कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट