रिश्वतखोर पुलिसकर्मी ने एंटी करप्शन अधिकारी को धक्का मारकर हुआ फरार

भिवंडी। भिवंडी में एक पुलिसकर्मी ने केस दर्ज ना करने पर एक व्यक्ति से 30 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित ने जिसकी शिकायत ठाणे के एंटी करप्शन ब्यूरो विभाग में दर्ज कराया था। पीड़ित से रिश्वत लेते हुए जब एंटी करप्शन अधिकारी ने पकड़ने की कोशिश की, वैसे ही पुलिस कर्मी ने एंटी करप्शन अधिकारी को धक्का मारकर रिश्वत की रकम लेकर फरार हो गया। निजामपुरा पुलिस ने इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस सिपाही नीलकंठ खड़के के खिलाफ रिश्वत मांगने व सरकारी काम में बाध्य डालने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। 

पुलिस के मुताबिक निजामपुर पुलिस स्टेशन के पुलिस सिपाही नीलकंठ खड़के ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने से बचने के लिए 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगा था। शिकायतकर्ता ने ठाणे के रिश्वत निवारण विभाग में इसकी शिकायत दर्ज कराया था। जब एंटी करप्शन विभाग ने 10 जून को इसकी जांच की तब पुलिस सिपाही नीलकंठ ने 29 हजार रूपये देने के लिए बात तय किया था। तदंनुसार शिकायतकर्ता मंगलवार 11 जून को रिश्वत की रकम देने के लिए निज़ामपुर पुलिस स्टेशन पहुंचा था और भ्रष्टाचार निरोधक विभाग की टीम ने पुलिस थाने के आसपास जाल बिछा कर रखा था। किन्तु पुलिस सिपाही खड़के ने पुलिस थाने में रिश्वत की रकम स्वीकार नहीं की और शिकायतकर्ता को सरकारी मोटरसाइकिल पर बैठाकर आदर्श पार्क ले जाकर रिश्वत की रकम स्वीकार किया। इसके बाद नीलकंठ खड़के वापस थाने आ गया लेकिन निज़ामपुर थाना में भ्रष्टाचार निरोधक विभाग की टीम को देखकर आरोपी नीलकंठ खड़के वहां से फरार होने का मन बनाया। एंटी करप्शन विभाग के पुलिस उपाधीक्षक विशाल जाधव ने उसे पकड़ने की कोशिश की। इस दरम्यान पुलिस सिपाही खड़के ने विशाल जाधव को धक्का देकर गिरा दिया और रिश्वत की रकम के साथ फरार हो गया। निजामपुर पुलिस ने पुलिस कांस्टेबल नीलकंठ खड़के के खिलाफ रिश्वत लेने और सरकारी काम में दखल देने का केस दर्ज किया है और ठाणे एंटी करप्शन विभाग के पुलिस की टीम खड़के की तलाश शुरू की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट