कुर्बानी के लाया गया भैंसा बना मुसीबत

एक महिला सहित चार लोग जख्मी

भिवंडी। भिवंडी में बकरीद पर कत्ल के लिए लाए गया एक भैसा बुधवार की शाम अचानक बेकाबू होकर उत्पात मचाने लगा।इस दौरान भैसे ने एक ही क्षेत्र में एक महिला सहित चार लोगो को मार कर जख्मी कर दिया।जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है।जिसे इलाज के लिए मुंबई सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर पुलिस ने घायल महिला की शिकायत पर भैसा मालिक पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।लेकिन शहर में कत्ल के लिए लाए गए जानवरो को व्यवस्थित न बांधे जाने के कारण आगामी समय में इस प्रकार की घटना की पुनः पुनरावृत्ति से इनकार नहीं किया जा सकता है।

पुलिस के अनुसार भिवंडी के ताहिर कंपाउंड के कोलसावाली बिल्डिंग में रहने वाले तारिक फारूखी ने बकरीद पर बलि देने के लिए एक मोटा ताजा भैसा खरीदकर लाकर उसे अपने घर के सामने रखा था।बुधवार की शाम 7 बजे भैंसे ने अपना पगहा(रस्सी) तोड़ दिया और भागने लगा।पूर्व नगरसेवक वसीम अंसारी ने बताया कि भैसे के बेकाबू होने के कारण इलाके में कोहराम मच गया और काले भैसे ने ताहिर कंपाउंड से भागते हुए टीपू सुलतान चौक पर पहुंचा। जहां पर लोगों की भीड़ ने उसे पकड़कर पुनः रस्सी से बांधकर अपने काबू में किया। उन्होंने बताया कि इस बीच भैसे ने एक एक कर चार लोगो को मार कर बुरी तरह घायल कर दिया।जिसमें से एक के पेट में जोरदार चोट लगने से उसके पेट की आंत बाहर आ गई थी इस  गंभीर स्थिति को देखते हुए सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि घायलों में एक को इंदिरा गांधी अस्पताल,एक को निजी अस्पताल सहित महिला को इलाज के लिए अल मोइन नामक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर घायल महिला मुबशरा शकील अहमद अन्सारी(20)की शिकायत पर भोईवाड़ा पुलिस ने भैसे के मालिक तारिक फारूखी पर सीआर नंबर 548/24 में आईपीसी की धारा 289,337,338 के तहत केस दर्ज कराया है।महिला का आरोप है कि भैसे के मालिक को पता था कि उसे छोड़ने के बाद इससे राहगीरों की जान ख़तरे में पड़ सकती है।बावजूद उसने भैसे को ठीक से नहीं बांधकर रखा। जिसके कारण दुर्घटना घटी। इधर केस दर्ज होने के बावजूद अभी तक भैसे के मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार नही किया है। लेकिन बकरीद आने तक शहर में इस घटना की पुनः पुनरावृत्ति से इनकार नहीं किया जा सकता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट