बिल्डर की रेंज रोव्हर कार ढाबे पर छीना

भिवंडी। तालुका के कोनगांव इलाके में स्थित द फार्म ढाबा पर घाटकोपर के रहने वाले एक बिल्डर की रेंज रोव्हर इव्होक कार क्रमांक एम एच -01सीपी 8321 को दो लोगों ने शाम साढ़े सात बजे के दरमियान जबरन छीन लेने की घटना घटित हुई है। घाटकोपर गारोडिया नगर के रहने वाले पेशे से बिल्डर हितेश गिरीश बंगारी (42) ने इसकी शिकायत कोनगांव पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है। पुलिस ने अजय नायर व उसके एक मित्र के खिलाफ गुन्हा रजि.क्र.689/2024 आईपीसी की धारा 392,34 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि बिल्डर की कार की कीमत 40 लाख रूपये थी। आरोपी अजय नायर ने हितेश बंगारी के हाथ से जबरन चाबी छीनी और अपने एक मित्र के साथ कार की चोरी कर ली है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक सकपाल कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट