एक मैसेज ने खोल दिये हत्या के राज, हत्यारा गिरफ्तार

कल्याण : दोस्त को शराब पीने के लिए बुलाने वाले मैसेज के कारण डोम्बिवली में हुई वृद्ध महिला की हत्या की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस को कामयाबी मिली । पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुचा दिया है ।

डोम्बिवली के शास्त्री नगर स्थित वसंत बिल्डिंग में रहनेवाली वृद्ध महिला आशा रायकर की कुछ दिन पूर्व गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी इस हत्या मामले की जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जिससे पुलिस को यश विचारे नामक एक युवक के हरकतों को देखा तो उसपर पुलिस को संदेह हुआ, फिर क्या था पुलिस ने यश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की यश से पुलिस को कुछ खास जानकारी हासिल नही हो पायी । तत्पश्चात विष्णु नगर पुलिस ने यश के दोस्तो को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ किया तो उन्होंने बताया कि यश ने उनको मैसेज किया था कि आजा दारू की पार्टी करते है कल शायद जमा होना पड़े । इस मैसेज को देख पुलिस को यह समझते हुए देर नही लगी कि यश ने ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया है । पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछा तो यश ने सारा सच बयान कर दिया, पुलिस के अनुसार यश को शराब पीने और ऑनलाइन सट्टेबाजी की बुरी लत लगी हुई थी वह 60 हजार रुपये ऑनलाइन सट्टेबाजी में हार गया था । उसे पैसों की सख्त जरूरत थी तभी उसकी नजर आशा के गले मे पड़े सोने की चैन व कान की बाली पर पड़ी । यश के मन मे शैतानियत आ गयी और उसने आशा के घर मे प्रवेश कर उसका गला दबाकर हत्या कर दिया तथा उसके गले से सोने का चैन व कान की बाली लेकर सोनार के पास बेचने चला गया । सोनार ने सोने की चैन के बदले 17 हजार रुपये उसे दे दिया और कान की नकली बाली उसे वापस कर दिया । उसी पैसे स यश ने शराब की पार्टी की खैर यश को गिरफ्तार कर उसपर कानूनी कार्यवाही की जा रही है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट