
भिवंडी पालिका परिक्षेत्र अंर्तगत 21 स्कूल अवैध
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 15, 2024
- 297 views
पालिका प्रशासन द्वारा अभिभावकों से अवैध स्कूलों में प्रवेश ना लेने की अपील
भिवंडी। भिवंडी पालिका क्षेत्र में 21 प्राथमिक विद्यालयों को प्रशासन ने अनाधिकृत घोषित किया है। इन स्कूलों की बारें में पालिका के शिक्षा बोर्ड के प्रशासनिक अधिकारी उपेन्द्र सांबरी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है भिवंडी शहर महानगर पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने शहर के नागरिकों से अपील की है कि इन अनधिकृत स्कूलों में अपने बच्चों का नामांकन न कराये। बतादें कि पिछले वर्ष 16 अनाधिकृत स्कूल थे। इस वर्ष 5 स्कूलों की बढ़ोतरी होने के कारण अब अनाधिकृत स्कूलों की संख्या 21 पर पहुँच गई है। वही पर शहर के जागरूक नागरिकों ने इन अवैध स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
01) ज़म ज़म मकतब और स्कूल, भिवंडी जि.- ठाणे, रावजी नगर, नवी वस्ती, कल्याण रोड।
02) डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम इंग्लिश स्कूल, रावजी नगर, नवी वस्ती कल्याण रोड।
03) रॉयल इंग्लिश स्कूल, पटेल कंपाउंड, धामणकर नाका।
04) नोबेल इंग्लिश स्कूल अवचित पाडा।
05) अल रज़ा उर्दू प्राइमरी स्कूल,अमजदिया रोड, खान कंपाउंड, गैबीनगर।
06) मराठी प्राथमिक विद्यालय, पाइप लाइन के पास, टेमघर।
07) इंग्लिश प्राइमरी, सेकेंडरी स्कूल, पाइप लाइन के पास, टेमघर।
08) द.लर्निंग प्राइमरी स्कूल, टेमघर पाड़ा, भादवड।
09) एकता इंग्लिश पब्लिक स्कूल, फातमा नगर, गायत्री नगर।
10) एकता उर्दू पब्लिक स्कूल,फातमानगर, गायत्रीनगर।
11)ए.आर.रहमान उर्दू प्राइमरी स्कूल,फातिमानगर, नागांव.
12) झ़वेरिया उर्दू प्राइमरी स्कूल, गैबीनगर।
13) विवेकानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल,नविवस्ती कल्याण रोड।
14)सरस्वती इंग्लिश स्कूल,नवीवस्ती, गौतम कंपाउंड।
15) अल हिदायत पब्लिक प्राइमरी स्कूल, पटेल नगर, बाला कंपाउंड।
16) तहजीब इंग्लिश प्राइमरी स्कूल, चिंहिशाह दरगाह के पास, जैतनुपुरा।
17) इक़रा इस्लामिक स्कूल मेट्रो हॉटेल, नदीनाका।
18) कैसर बेगम इंग्लिश स्कूल, सागर प्लाजा होटल के सामने, नागांव।
19) अल फलक मकतब और इंग्लिश प्राइमरी स्कूल, खजूरपुरा।
20) फरहान इंग्लिश प्राइमरी स्कूल, दरगाह रोड।
21) गीतांजलि इंग्लिश मीडियम स्कूल,पद्मानगर, व-हाल देवी रोड।
रिपोर्टर