17 लाख के चरस से साथ मैकेनिक गिरफ्तार

भिवंडी। भिवंडी शहर में बड़े पैमाने मे ड्रग्स,गांजा, चरस,नशीली दवाइयों की बिक्री की जाती रही है। जिसके कारण युवा तेजी से नशे की गिरफ्त में आ रहे है। यह नशा उन्हें अपराध की दलदल में धकेल रहा है।नशे के आदी हो चुके कई युवा ड्रग पैडलर का काम कर रहे है। भिवंडी पुलिस दररोज 5 से 10 लोगों के खिलाफ एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार करती है। इसके बावजूद शहर में स्लम क्षेत्रों में खुलेआम ड्रग्स,चरस, गांजा आदि नशीली दवाइयों की खुलेआम बिक्री हो रही है। ठाणे शहर के हफ्ता विरोधी पथक,अपराध शाखा की पुलिस टीम ने टेमघर, पाइप लाइन रोड़ के नजदीक से चरस बिक्री के लिए ले जा रहे मैकेनिक अनिल कुमार श्रीमुखलाल प्रजापति (42) को 17 लाख 26 हजार 500 रूपये कीमत के चरस के साथ हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रजापति 1 किलो 720 ग्राम चरस बिक्री के लिए ले जा रहा है। जिसकी मुखबिर द्वारा जानकारी मिलने पर अनिल प्रजापति को पाइप लाइन के पास जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया गया है। वह पाइप लाइन, रामू नगर स्थित सचिन सेठ की चाली में रहकर मैकेनिक का काम करता था। वह उत्तर प्रदेश के प्रयाग राज जिले के दुसौती, सैदाबाद हंडिया का निवासी है। पुलिस हवलदार आशिष शांताराम ठाकुर की शिकायत पर शांतिनगर पुलिस ने गुनाह रजि.क्रमांक 1289/2024 एनडीपीएस कायदा कलम 8(क),2(ब),π(क),29 के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच हफ्ता विरोधी पथक,अपराध शाखा के सहायक पुलिस निरीक्षक सुनिल तारमले के रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट