
भिवंडी में लाखों मुस्लिम भाइयों ने अदा की बकरीद की नमाज; हर तरफ उत्साह
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 17, 2024
- 399 views
भिवंडी। मुस्लिम भाइयों का पवित्र त्योहार ईद-उल-अजहा कुर्बानी का त्योहार शहर में सोमवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ईद-उल-अजहा के मौके पर लाखों मुस्लिम भाइयों ने विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की। शहर के कोटरगेट, दीवानशाह दरगाह, आसबीबी, मामाभांजा, चांद तारा सहित कई मस्जिदों में मुस्लिम भाइयों की नमाज पढ़ने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। इसके बाद पालिका क्षेत्र में बनाए गए अस्थायी कुर्बानी सेंटरों पर बकरों और भैसो की कुर्बानी दी। इस दरम्यान शहर में भारी पुलिस बल तैनात किये गये थे।
रिपोर्टर